हजारीबाग: जिले में मेरु सीमा सुरक्षा बल के जवान ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. जवान कमलेश सिंह ने अपने ही क्वॉर्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. आत्महत्या के पीछे मानसिक अवस्था ठीक नहीं होने की बात कही जा रही है. मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने पति की आत्महत्या की सूचना पड़ोसी को दी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 645 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, पुलिस मुख्यालय ने जारी की लिस्ट
पत्नी की रोने की आवाज जब आसपास के लोगों ने सुनी तो अगल-बगल के जवान ने एकत्र होकर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक के पिता का नाम चंद्रमा सिंह है, जो मूल रूप से बिहार के आरा भोजपुर जिले के रहने वाले थे. मृतक के 3 पुत्र और एक पुत्री है.