हजारीबाग: जिले में बीजेपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय के पास भी धरना दिया. इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
हेमंत सरकार पर निशाना
हजारीबाग जिला मुख्यालय समेत प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में बीजेपी ने एक दिवसीय धरना देकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की. बीजेपी ने हेमंत सरकार को जन विरोधी सरकार करार दिया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि हेमंत सरकार राज्य में पंचायत चुनाव में देरी कर रही है, बालू घाट की नीलामी में भ्रष्टाचार चरम पर है, खनिजों की लूट, विधि व्यवस्था, महिला सुरक्षा, ब्लॉक और अंचल स्तर पर भ्रष्टाचार बढ़ी है, जिसके खिलाफ पूरे झारखंड के 264 प्रखंडों के साथ-साथ हजारीबाग के सभी प्रखंड से अंचल जिला मुख्यालय में धरना दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: शिक्षण संस्थानों में 10वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं में आज से हो सकेगी पढ़ाई, सरकार का बड़ा फैसला
बीजेपी विधायक ने की पूर्व की रघुवर सरकार की तारीफ
हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य में सड़क, लॉ एंड ऑर्डर और उग्रवाद बढ़ते जा रहा है, प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना लगातार हो रही है, लेकिन हेमंत सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. बीजेपी सरकार में राज्य का सर्वाधिक विकास हुआ है, लेकिन झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार आने के बाद विकास कार्य पर ग्रहण लग गया है.