हजारीबाग: विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टी अपने स्तर से जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के सभी विधायक और सांसद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश अनुसार पचास हजार कार्यकर्ता बनाने में जुट गए हैं.
ये भी देखें- हजारीबाग: चलकुशा ग्रामीण बैंक लूटकांड का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार
बरकट्ठा विधानसभा के विधायक, भाजपा के 65 पार वाली रणनीति में जुट गए है. विधायक जानकी प्रसाद यादव ने अपने आवासीय कार्यलय में विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा प्रखंड के बेडोकला और बरकट्ठा मंडल कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई. विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की.
इसी साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. फिलहाल सारी पाटियां अपनी- अपनी तरह से सदस्यता अभियान चला रही हैं.
विधायक ने संबोधन में कहा
विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्रीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के अनुसार हर विधायक को पचास हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को हम जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.