हजारीबाग: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (BJP National General Secretary C. T. Ravi) दो दिवसीय संगठनात्मक दौरे के दौरान मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे. यहां उन्होंने पुराना बस स्टैंड (Old Bus Stand) के पास बिरसा चौक (Birsa Chowk) पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़े- विधायक की दबंगई! थाना में जब्त बालू का ट्रैक्टर जबरन ले गए समर्थक, प्रशासन मौन
बैठक में मौजूद रहे सभी मंडलों के अध्यक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि के साथ भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा भी हजारीबाग पहुंचे. बैठक में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव समेत भाजपा जिला कमेटी के पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष और विभिन्न मंच और मोर्चा के प्रमुख मौजूद रहे.
पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी के मालिक: सीटी रवि
संगठनात्मक बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों का मालिक दलों के निर्माण से जुड़े परिवार और लोग होते हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी देश की एकलौती ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्ता ही उसके मालिक हैं. बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दृष्टिकोण से कई निर्देश भी दिए गए.