हजारीबाग: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के सभी राजनीतिक पार्टीयां प्रचार में जुट गई हैं. इसी क्रम में रविवार को जिले में बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा और सदर विधायक मनीष जायसवाल समेत पार्टी के कई वरीय अधिकारी शामिल हुए.
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेता और कार्यकर्ता अपनी ताकत झोंक रहे हैं. सभी राजनैतिक पार्टीयां और उसके नेता जनता के बीच कार्यक्रम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 65 पार के नारे के नारे के साथ लगातार जनता के बीच तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में रविवार को हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने भाषण में राज्य सरकार के पिछले 5 सालों में किए गए कार्यों और उसकी उपल्बधियों को गिनाया.
विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जिले के कर्जन मैदान में आयोजित बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार रहने से आम जनता को काफी फायदा मिला है. झारखंड में जो योजनाएं केंद्र सरकार ने लागू की हैं, उन योजनाओं में झारखंड सरकार ने भी अपना योगदान दिया है. जिसके कारण राज्यवासियों को दोहरा लाभ मिला है. जिसमें उज्ज्वला योजना, कृषि आशीर्वाद योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजना शामिल है. इस दौरान विधायक ने कहा कि हम लाभुकों को यह बताने के लिए यहां पहुंचे हैं कि सरकार की योजना उनके लिए कितना लाभप्रद है.
यह भी पढ़ें- JMM ने रांची में फूंका चुनावी बिगुल, हेमंत ने कहा- सरकार बनी तो राज्य में होगी 4 उप राजधानी
वहीं, दूसरी ओर हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर कार्यक्रम नहीं कर रही है, बल्कि जनता से रूबरू होने के लिए वह इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है और उनके लिए कई योजनाएं भी लाई है. जिसका फायदा झारखंड वासियों को मिल रहा है. मनीष जायसवाल ने यह जरूर कहा कि इस बार गैस सलेंडर, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं धरातल पर उतरे हैं. जिससे गांव के लोगों को काफी फायदा भी पहुंचा है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार सरकार का लक्ष्य घर-घर तक पेयजल पहुंचाने का रहेगा.