हजारीबाग: कोरोना के दूसरे लहर के बढ़ते प्रकोप से चलते हजारीबाग से सटे बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से हजारीबाग आने वाले लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.
95 लोगों की हुई जांच, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव
इस संबंध में डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया की कोविड-19 का दूसरा स्वरूप बहुत ही तेजी से अपने पैर पसार रहा है. एक बार फिर से लोग घरों में लौटने को विवश हैं. ऐसे में अधिकारियों का निर्देश है कि बॉर्डर को सील किया जाए और जिले में जितने लोग आ रहे हैं सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. एंटीजन टेस्ट के बाद रिपोर्ट मिलने पर ही कोई झारखंड में आ सकता है. हजारीबाग में 95 लोगों कोरोना जांच की गई. अच्छी बात ये रही कि सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.