हजारीबागः चौपारण थाना क्षेत्र के बच्छई गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों मे विवाद शुरू हुआ. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. इसमें एक घायल गंभीर स्थिति में है. घायलों का इलाज चौपारण सीएचसी में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में दो दिनों में 4 लोगों की मौत, छाया मातम
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को एक पक्ष जमीन पर चाहरदीवारी का काम कराने पहुंचा, तभी दूसरा पक्ष काम रोकने आया. इसी दौरान जमकर मारपीट शुरू हो गई. इसमें छह लोग घायल हो गए हैं. ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में चौपारण सीएचसी पहुंचाया गया. एक घायल को डॉक्टर ने हजारीबाग रेफर कर दिया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.