हजारीबाग: देश में नोटबंदी को पूरे चार साल हो गए, साल 2016 में मोदी सरकार के नोटबंदी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. नोटबंदी के निर्णय को विपक्ष ने गलत ठहराया था, जबकि मोदी सरकार का मानना है कि नोटबंदी का देश में सकारात्मक असर रहा है. झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया है.
स्वास्थ्य मंत्री का मोदी सरकार पर निशाना झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि बिना सुनियोजित तरीके से विचार किए बेगैर नोटबंदी किया गया, जिसका परिणाम आज हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है, कई उद्योग-धंधे बंद हो गए, यहां तक कि हमारे जीडीपी पर भी बुरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के होते हैं, उन्हें इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि काला धन वापस लाने के लिए नोटबंदी के समय जिक्र किया गया था, लेकिन भारत में काला धन ही सफेद हो गया, कई लोगों की नोटबंदी के समय मौत हो गई और सरकार को इस पर चिंता तक नहीं हुई.इसे भी पढे़ं:-
नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया विश्वासघात दिवस, काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
वहीं बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के स्तर को गिराने का काम किया है, किसी भी देश के प्रधानमंत्री इस तरह का कदम नहीं उठाते.