हजारीबाग: बजरंग दल ने रविवार को शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबी सड़कों पर उतरे और जय श्रीराम के घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. भगवा ध्वज हाथ में उठाए युवाओं ने जुलूस भी निकाला जो हजारीबाग के कई क्षेत्रों में भ्रमण भी किया.
ये भी पढ़ें-बैंक के डूबने पर भी अब खाताधारकों को ₹5 लाख मिलेंगे : पीएम मोदी
बता दें कि बजरंग दल प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को गीता जयंती मनाता है. इस दिन को मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है. इस बार गीता जयंती 14 दिसंबर को मनाई जाएगी. मान्यता है गीता का ज्ञान श्री कृष्ण ने अर्जुन को इसी दिन दिया था. जयंती के दिन विष्णु भगवान की पूजा से ज्ञान की प्राप्ति होती है और साथ ही मोक्ष का मार्ग भी प्राप्त होता है.
राम भक्तों ने लगाया जयकारा
इसी को लेकर रविवार को हजारीबाग में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया. जुलूस के शक्ल में हजारीबाग बड़ा अखाड़ा से राम भक्त निकले और विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए जुलूस बड़ा अखाड़ा पहुंचा. इस दौरान राम भक्तों ने जमकर जयकारा भी लगाया. पूरे जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिस रास्ते से जुलूस को गुजरना था वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया था.