बरकट्ठा,हजारीबाग: जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले में गोरहर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार उसी के गांव के द्वारिका साव नाम के एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने बहला-फुसला कर नाबालिग को गेहूं के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. इस दौरान बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़कर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-ओडिशा के बाद अब झारखंड के सारंडा में जल्द बनेगा एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर, वन विभाग कर रहा तैयारी
ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले में पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बच्ची के बयान पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के कांड संख्या 07/20 भादवी की धारा 376 डीबी 511, 6/8 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.