हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर हेसा कुंदर गांव के पास गुरुवार की सुबह चार वाहन को जला दिया गया. इसमें दो हाइवा, एक पेलोडेर और पिकअप वाहन शामिल हैं. घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा है.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भाकपा माओवादियों का उत्पात! रेलवे के काम में लगी चार गाड़ियों को फूंका
अपराधियों ने ने जिन वाहनों में आग लगाई है वह रेलवे कंपनी के बताए जा रहे हैं. कठौतिया टोरी चंदवा रेल लाइन निर्माण में इन वाहनों से काम लिया जाता था. स्थानीय लोगों ने कहा कि लेवी की लेनदेन में घटना का अंजाम दिया गया है. इस घटना पर हजारीबाग एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कटकमसांडी थाना अंतर्गत ग्राम शाहपुर में रेलवे की पटरी बिछाने के कार्य में लगे रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी के साइट पर कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया.
एसपी ने बताया कि अपराधियों ने तीन हाइवा, एक रोलर और 1 टैंकर को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि साइट पर उपस्थित कंपनी के कर्मियों के अनुसार कुल चार अपराधी देर रात वहां पहुंचे थे और उन्होंने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया. अभी तक के अनुसंधान के अनुसार घटना को स्थानीय अपराधियों के एक गिरोह ने अंजाम दिया है. उन्हें चिन्हित किया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
जिले के एसपी ने ये भी बताया कि वारदात में माओवादी या अन्य किसी भी नक्सल संगठन की कोई भी भूमिका सामने नहीं आई है. इस मामले में कटकमसांडी थाना प्रभारी देख रहे हैं. उम्मीद है कि सभी अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.