ETV Bharat / state

रियलिटी शो में चमक रहा हजारीबाग का सितारा, दिग्गज कलाकार हुए फैन - दिग्गज कलाकार

हजारीबाग के दस वर्षीय अथर्व के गायन के बॉलीवुड से कला जगत तक के दिग्गज फैन है. रियलिटी शो स्वर स्वर्ण भारत प्रतियोगिता में चमक बिखेर रहे अथर्व हजारीबाग पहुंचे तो ईटीवी भारत की टीम संग अपने जज्बात साझा किए. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने भी उसे सम्मानित किया.

Atharv bakhshi hazaribag
रियलिटी शो में चमक रहा हजारीबाग का सितारा
author img

By

Published : May 11, 2022, 3:32 PM IST

Updated : May 11, 2022, 5:19 PM IST

हजारीबागः हजारीबाग में कभी भी प्रतिभा की कमी नहीं रही. इस धरती में एक से एक विद्वान और कलाकार जन्मे और कई ने इसे कर्मभूमि बनाया. इन्हीं में से एक सितारा है अथर्व, जो दुनियाभर में हजारीबाग का नाम रोशन कर रहा है. महज 10 साल के अथर्व बख्शी के गायन पर इन दिनों बड़े-बड़े संगीतकार मगन हैं. हजारीबाग आने पर छोटे कलाकार ने ईटीवी भारत की टीम से अपने विचार साझा किए. अथर्व का कहना है कि मुझे बड़ा मजा आ रहा है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं. जिससे हजारीबाग का नाम भी रोशन होगा.

ये भी पढ़ें- संगीन, सुरक्षा और सिंगर! ईटीवी भारत पर मिलिए वर्दी वाले कलाकार से


मूल रूप से हजारीबाग नूरा के रहने वाले अथर्व इन दिनों एक चैनल के रियलिटी शो में प्रतिभाग कर रहे हैं. उनके गायन से बॉलीवुड के संगीतकार कैलाश खेर, कवि कुमार विश्वास, सुरेश वाडेकर और रवि किशन तक प्रभावित हैं. अथर्व महज दस साल के हैं लेकिन गायकी से उनका कद बढ़ गया है. वर्तमान में अथर्व मुंबई में सुरेश वाडेकर अकादमी से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ले रहे हैं. इनकी शिक्षा दीक्षा मुंबई में हो रही है. रियलिटी शो के 28 प्रतिभागियों में अथर्व का चयन टॉप 8 में हो गया है.अथर्व स्वर स्वर्ण भारत प्रतियोगिता के ग्रुप में सबसे छोटी उम्र का कलाकार हैं. इस रियलिटी शो के जज कैलाश खेर, कुमार विश्वास, सुरेश वाडेकर और रवि किशन हैं.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त ने किया सम्मानितः इधर, हजारीबाग आने पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने अथर्व बख्शी को अपने कार्यालय में सम्मानित किया और भेंट स्वरूप हरमोनियम देकर उत्साहवर्धन किया. उपायुक्त ने कहा कि छोटी से उम्र में गायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना बड़ी बात है. मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. इस दौरान बाल कलाकार अथर्व ने उपायुक्त को भजन भी सुनाया. जिसकी उपायुक्त ने खूब तारीफ की.
Atharv bakhshi hazaribag in reality show Swar Swarna Bharat Competition
रियलिटी शो में चमक रहा हजारीबाग का सितारा
2 साल में छह ऑनलाइन प्रतियोगिता जीतीः पिछले 2 साल में अथर्व बख्शी ने गायन की 6 ऑनलाइन प्रतियोगिता जीती है. अथर्व मुंबई में सुरेश वाडेकर से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं. माता पुरवा बख्शी और पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्येंद्र बख्शी उसे अच्छी तालीम देने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी मां भी कहती है कि मेरा बेटा बहुत ही परिश्रम कर रहा है और मुझे विश्वास है कि उसे मुकाम मिलेगी. इधर, हजारीबाग के कलाकार डॉक्टर प्रह्लाद सिंह ने कहा कि अथर्व का रियलिटी शो में नामचीन हस्तियों के बीच अपने गायन की प्रस्तुति देना ही हजारीबाग के लिए गौरव की बात है. उसने पूरे देश में हजारीबाग का नाम रोशन किया है.

हजारीबागः हजारीबाग में कभी भी प्रतिभा की कमी नहीं रही. इस धरती में एक से एक विद्वान और कलाकार जन्मे और कई ने इसे कर्मभूमि बनाया. इन्हीं में से एक सितारा है अथर्व, जो दुनियाभर में हजारीबाग का नाम रोशन कर रहा है. महज 10 साल के अथर्व बख्शी के गायन पर इन दिनों बड़े-बड़े संगीतकार मगन हैं. हजारीबाग आने पर छोटे कलाकार ने ईटीवी भारत की टीम से अपने विचार साझा किए. अथर्व का कहना है कि मुझे बड़ा मजा आ रहा है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं. जिससे हजारीबाग का नाम भी रोशन होगा.

ये भी पढ़ें- संगीन, सुरक्षा और सिंगर! ईटीवी भारत पर मिलिए वर्दी वाले कलाकार से


मूल रूप से हजारीबाग नूरा के रहने वाले अथर्व इन दिनों एक चैनल के रियलिटी शो में प्रतिभाग कर रहे हैं. उनके गायन से बॉलीवुड के संगीतकार कैलाश खेर, कवि कुमार विश्वास, सुरेश वाडेकर और रवि किशन तक प्रभावित हैं. अथर्व महज दस साल के हैं लेकिन गायकी से उनका कद बढ़ गया है. वर्तमान में अथर्व मुंबई में सुरेश वाडेकर अकादमी से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ले रहे हैं. इनकी शिक्षा दीक्षा मुंबई में हो रही है. रियलिटी शो के 28 प्रतिभागियों में अथर्व का चयन टॉप 8 में हो गया है.अथर्व स्वर स्वर्ण भारत प्रतियोगिता के ग्रुप में सबसे छोटी उम्र का कलाकार हैं. इस रियलिटी शो के जज कैलाश खेर, कुमार विश्वास, सुरेश वाडेकर और रवि किशन हैं.

देखें पूरी खबर
उपायुक्त ने किया सम्मानितः इधर, हजारीबाग आने पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने अथर्व बख्शी को अपने कार्यालय में सम्मानित किया और भेंट स्वरूप हरमोनियम देकर उत्साहवर्धन किया. उपायुक्त ने कहा कि छोटी से उम्र में गायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना बड़ी बात है. मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. इस दौरान बाल कलाकार अथर्व ने उपायुक्त को भजन भी सुनाया. जिसकी उपायुक्त ने खूब तारीफ की.
Atharv bakhshi hazaribag in reality show Swar Swarna Bharat Competition
रियलिटी शो में चमक रहा हजारीबाग का सितारा
2 साल में छह ऑनलाइन प्रतियोगिता जीतीः पिछले 2 साल में अथर्व बख्शी ने गायन की 6 ऑनलाइन प्रतियोगिता जीती है. अथर्व मुंबई में सुरेश वाडेकर से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं. माता पुरवा बख्शी और पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्येंद्र बख्शी उसे अच्छी तालीम देने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी मां भी कहती है कि मेरा बेटा बहुत ही परिश्रम कर रहा है और मुझे विश्वास है कि उसे मुकाम मिलेगी. इधर, हजारीबाग के कलाकार डॉक्टर प्रह्लाद सिंह ने कहा कि अथर्व का रियलिटी शो में नामचीन हस्तियों के बीच अपने गायन की प्रस्तुति देना ही हजारीबाग के लिए गौरव की बात है. उसने पूरे देश में हजारीबाग का नाम रोशन किया है.
Last Updated : May 11, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.