हजारीबाग: जिले में सफल माध्यमिक शिक्षकों को उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने नियुक्ति पत्र दिया. इस अवसर पर हजारीबाग के विधायक मनीष जयसवाल,मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बरही विधायक मनोज यादव भी उपस्थित रहे. सभी ने शिक्षकों को उनके आगे की भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
नियुक्ति पत्र देने के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सफल अभ्यर्थी जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, वह अपने स्कूल के 10 छात्रों को गोद लेंगे और उनके भविष्य को बेहतर बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक शिक्षक 10 छात्रों को गोद लेंगे तो 1500 छात्राओं का भविष्य सुधरेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हजारीबाग के बच्चे आईआईटी , सिविल सर्विसेज, मेडिकल आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे.
इस मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हजारीबाग के बच्चे टॉप पर रहे हैं. उन्होंने नए शिक्षकों की नियुक्ति होने से शिक्षा के क्षेत्र में और भी अधिक मजबूती मिलेगी.
मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ने वाले शिक्षकों को बधाई दी, कहा कि बच्चों के भविष्य बेहतर हो सके यह हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है. वहीं, विधायक मनोज यादव ने कहा कि सभी शिक्षक एक ही जज्बे को लेकर चलें कि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो.
टेट पास इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है, जिसमें इंटर प्रशिक्षित नन पारा 68, इंटर प्रशिक्षित पारा के 9, स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान एवं कला के 4 सहित कुल 81 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.