हजारीबागः जिले के चौपारण पंचायत मानगढ़ के ग्राम लोहंडी में प्रीति महिला मंडल नाम की जन वितरण प्रणाली दुकान आंगनबाड़ी सेविका लीना सिन्हा संचालित कर रही हैं. गांव के लोगों ने इसकी शिकायत विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला को लिखित रूप में की थी. ग्रामीणों के शिकायत पर विधायक ने एमओ भूपनाथ महतो को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. एमओ ने विधायक के आदेश पालन करते हुए गांव पहुंचकर कार्डधारियों और ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने डीलर की दुकान, गोदाम और पंजी का अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फंसे जमशेदपुर के पांच मजदूरों की आज होगी घर वापसी, कुणाल षाड़ंगी ने की थी मामले में पहल
जन वितरण प्रणाली विक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग
पूछताछ के क्रम में कार्डधारियों और ग्रामीणों ने कम राशन देने, कार्ड बनाने के नाम पर पैसा लेने, नमक 1 रुपये के जगह पर 5 रुपये लेने, केरोसिन तेल 30 रुपये लीटर देने और अनाज के काला बाजारी करने का आरोप लगाया. जांच के बाद एमओ ने बताया कि कार्डधारियों की शिकायत और माननीय विधायक के आदेश पर जांच की गई. जांच के क्रम में कई अनियमितता पाई गई है. इसके लिए जन वितरण प्रणाली विक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीण इस वक्त पैसों की तंगी और कोरोना महामारी की वजह से दोहरी मार झेलने पर विवश है. ऐसे में जन वितरण प्रणाली में खामी अधिकारियों के लिए सर दर्द भी बन सकती है. इस पर शिकंजा कसना जरूरी और समय की मांग की गई है.