हजारीबाग: हजारीबाग रेंज में पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में अमोल वी होमकर ने पदभार संभाल लिया है. उन्होंने तत्कालीन डीआईजी पंकज कंबोज से पदभार लिया.
पदभार लेने के बाद डीआईजी होमकर ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि क्षेत्र को अपराध और नक्सल मुक्त बनाना मेरा प्रमुख एजेंडा रहेगा.अमोल वी होमकर ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा देश विकट परिस्थिति से गुजर रहा है. कोरोना वायरस में पुलिस की भूमिका अहम है. इसे और भी अधिक सुदृढ़ किया जाएगा. हम समाज के प्रति समर्पित हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में 2 जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं ऐसे में क्षेत्र के बारे में समझ भी हैं और हजारीबाग रेंज में बेहतर होगा. नवनियुक्त डीआईजी ने कहा कि इस क्षेत्र के बारे में तत्कालीन डीआईजी पंकज कंबोज से विस्तृत जानकारी भी लूंगा ताकि क्षेत्र में अच्छे तरीके से पुलिसिंग की जा सके. इस दौरान हजारीबाग के नवनियुक्त एसपी कार्तिक एस भी उपस्थित रहे. साथ ही साथ सभी थाना के थाना प्रभारी, एसडीपीओ, डीएसपी ने उनका हजारीबाग में स्वागत किया.
डीआईजी होमकर के लिए हजारीबाग में महेश्वरी परिवार हत्याकांड का खुलासा करना चुनौतीपूर्ण रहेगा. पंकज कंबोज के कार्य अवधि में हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया था. जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका. ऐसे में लोगों को यह उम्मीद रहेगी वर्तमान डीआईजी जांच पूरा कर मामले का खुलासा करें. इस घटना का आने वाले जुलाई महीने में 2 साल पूरा हो जाएगा.