ETV Bharat / state

हजारीबाग: बर्फ फैक्ट्री से गैस रिसाव, 12 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

हजारीबाग के सदर थाना अंतर्गत मल्हार टोली मोहल्ले में बर्फ बनाने की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना से 12 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. जिनकों हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Ammonia gas leak from ice factory in Hazaribag
गैस रिसाव
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 1:12 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 3:37 AM IST

हजारीबाग: सदर थाना अंतर्गत मल्हार टोली मोहल्ले में बर्फ बनाने की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, संकिर्ण गली में पिछले कई सालों से बर्फ बनाने की फैक्ट्री चल रही है. इसी फैक्ट्री में देर शाम गैस रिसाव हुआ. जिससे गैस पूरे मोहल्ले में फैल गया और लोगों की दम घुटने लगी.

गैस रिसाव से 12 से अधिक लोग भर्ती

12 से अधिक लोग भर्ती

आनन-फानन में पूरे मोहल्ले को खाली कराया गया. इस मोहल्ले में लगभग 200 परिवार रहते हैं. वहीं,12 से अधिक लोग इस गैस से पीड़ित हुए और उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए लाया गया.

आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री बंद करने की मांग की

आक्रोशित लोगों ने अविलंब फैक्ट्री बंद करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेहद संकीर्ण गली में यह फैक्ट्री चल रहा है और बंद करने के लिए कई बार जिला प्रशासन को आवेदन भी दिया गया. लेकिन जिला प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनका यह भी कहना है कि अगर रात में घटना घटती तो और भी अधिक खराब स्थिति हो सकती थी.

मामले को गंभीरता से लिया जाएगा-DC

हजारीबाग उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. राज्य सरकार को भी जानकारी दी जाएगी, साथ ही साथ यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज इंडिया रैपिड एक्शन टीम भी यहां पहुंच सकती है. जो स्थिति का जायजा लेगी. साथ ही साथ इलाके में यह फैक्ट्री कैसे चल रहा था. इसे लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही है. तत्काल स्थिति को कंट्रोल करने के लिए एक दर्जन ग्राउंड में अस्थाई कैंप भी बनाया गया है.

इस घटना को लेकर हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी मयूर पटेल, डीडीसी विजय यादव समेत कई पदाधिकारी पहुंचे हैं और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है.

हजारीबाग: सदर थाना अंतर्गत मल्हार टोली मोहल्ले में बर्फ बनाने की फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, संकिर्ण गली में पिछले कई सालों से बर्फ बनाने की फैक्ट्री चल रही है. इसी फैक्ट्री में देर शाम गैस रिसाव हुआ. जिससे गैस पूरे मोहल्ले में फैल गया और लोगों की दम घुटने लगी.

गैस रिसाव से 12 से अधिक लोग भर्ती

12 से अधिक लोग भर्ती

आनन-फानन में पूरे मोहल्ले को खाली कराया गया. इस मोहल्ले में लगभग 200 परिवार रहते हैं. वहीं,12 से अधिक लोग इस गैस से पीड़ित हुए और उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए लाया गया.

आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री बंद करने की मांग की

आक्रोशित लोगों ने अविलंब फैक्ट्री बंद करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेहद संकीर्ण गली में यह फैक्ट्री चल रहा है और बंद करने के लिए कई बार जिला प्रशासन को आवेदन भी दिया गया. लेकिन जिला प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उनका यह भी कहना है कि अगर रात में घटना घटती तो और भी अधिक खराब स्थिति हो सकती थी.

मामले को गंभीरता से लिया जाएगा-DC

हजारीबाग उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. राज्य सरकार को भी जानकारी दी जाएगी, साथ ही साथ यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज इंडिया रैपिड एक्शन टीम भी यहां पहुंच सकती है. जो स्थिति का जायजा लेगी. साथ ही साथ इलाके में यह फैक्ट्री कैसे चल रहा था. इसे लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही है. तत्काल स्थिति को कंट्रोल करने के लिए एक दर्जन ग्राउंड में अस्थाई कैंप भी बनाया गया है.

इस घटना को लेकर हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, एसपी मयूर पटेल, डीडीसी विजय यादव समेत कई पदाधिकारी पहुंचे हैं और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 3:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.