ETV Bharat / state

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- जेल भरो अभियान में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 2:17 PM IST

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने हजारीबाग में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 14 अप्रैल को जेल भरो अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

ajsu mp chandra prakash choudhary
ajsu mp chandra prakash choudhary

हजारीबागः गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी जिले में जन संग्रह धन संग्रह अभियान को गति देने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचने की जरूरत है. वहीं उन्होंने आने वाले दिनों में अंबेडकर जयंती के दिन जेल भरो अभियान को मजबूत करने की भी अपील कार्यकर्ताओं से की है.
ये भी पढ़ेंः रामनवमी जुलूस को लेकर सस्पेंस! समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांगी अनुमति


आजसू पार्टी ने 7 फरवरी को पूरे राज्य में जन संग्रह धन संग्रह अभियान का शुभारंभ किया है जो 31 मार्च तक चलेगा. अभियान को गति देने के लिए गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी हजारीबाग पहुंचे उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से आजसू पार्टी जनता की अप्रत्यक्ष भागीदारी को प्रत्यक्ष रूप से आगे लाना चाहती है. जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम आम जनता और आजसू पार्टी के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करेगा. जमीन से जुड़े और जन मुद्दे आजसू पार्टी के लिए सर्वोपरि रहे हैं. जन संग्रह धन संग्रह अभियान पार्टी को नया तेवर देगा.

इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. चुनाव के समय जो वादा किया वह भी पूरा नहीं किया. वहीं सरकार ने आंदोलन को कुचलने का भी काम किया है. आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सरकार को उनका वादा याद कराने के लिए विधानसभा जा रहे थे, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन पार्टी जेल भरो अभियान करने जा रही है. चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आपको कहीं जाना नहीं है. आप जिस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं उसी थाने में जाकर अपनी गिरफ्तारी दें. कानून राज्य में जिस तरह टूट रहा है. इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

हजारीबागः गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी जिले में जन संग्रह धन संग्रह अभियान को गति देने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचने की जरूरत है. वहीं उन्होंने आने वाले दिनों में अंबेडकर जयंती के दिन जेल भरो अभियान को मजबूत करने की भी अपील कार्यकर्ताओं से की है.
ये भी पढ़ेंः रामनवमी जुलूस को लेकर सस्पेंस! समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांगी अनुमति


आजसू पार्टी ने 7 फरवरी को पूरे राज्य में जन संग्रह धन संग्रह अभियान का शुभारंभ किया है जो 31 मार्च तक चलेगा. अभियान को गति देने के लिए गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी हजारीबाग पहुंचे उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से आजसू पार्टी जनता की अप्रत्यक्ष भागीदारी को प्रत्यक्ष रूप से आगे लाना चाहती है. जन संग्रह धन संग्रह कार्यक्रम आम जनता और आजसू पार्टी के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करेगा. जमीन से जुड़े और जन मुद्दे आजसू पार्टी के लिए सर्वोपरि रहे हैं. जन संग्रह धन संग्रह अभियान पार्टी को नया तेवर देगा.

इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है. चुनाव के समय जो वादा किया वह भी पूरा नहीं किया. वहीं सरकार ने आंदोलन को कुचलने का भी काम किया है. आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सरकार को उनका वादा याद कराने के लिए विधानसभा जा रहे थे, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन पार्टी जेल भरो अभियान करने जा रही है. चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आपको कहीं जाना नहीं है. आप जिस थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं उसी थाने में जाकर अपनी गिरफ्तारी दें. कानून राज्य में जिस तरह टूट रहा है. इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Mar 27, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.