हजारीबाग: झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बिहार जाने के क्रम में बरही पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह कानून जबरदस्ती किसानों पर मढ़ा जा रहा है. उन्होंने बिहार में तेजस्वी यादव को अभिमन्यु बताते हुए कहा कि सभी ने घेर कर उन्हें परास्त कर दिया, लेकिन उनकी जीत से ज्यादा उनकी हार की चर्चा है.
पूर्व की सरकार को घेरा
इस दौरान कृषि मंत्री ने झारखंड सरकार के एक साल के कार्यकलापों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो वादा किया था, उसको जरूर पूरा किया जाएगा. केसीसी ऋण माफी के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने झारखंड के किसानों के साथ बहुत ही भेदभाव किया. बहुत ऐसे नियम बनाए, जिससे किसानों को सरकार से मिलने वाला लाभ उचित समय पर नहीं मिल सका.
ये भी पढ़ें-PLFI के नाम का कौन कर रहा इस्तेमाल, पुलिस के अलावा संगठन भी कर रही जांच
कृषि बजट और कृषि से संबंधित सुविधाओं पर चर्चा
बादल पत्रलेख ने कहा कि पहली बार झारखंड सरकार के मंत्री होने के नाते उन्होंने समय पर झारखंड में बीज का वितरण करवाया, साथ ही धान की फसल के समय से पूर्व धान बीज का वितरण करवाने का रोड मैप झारखंड सरकार तैयार कर चुकी है. मंत्री ने कहा कि 12 दिसंबर को हजारीबाग के डेमोटांड़ कृषि विभाग के प्रांगण में हजारीबाग जिले का और राज्य का कृषि बजट बनाने के लिए अपने तमाम विभागीय पदाधिकारियों को बुलाया गया है, जिसमें पूरे राज्य के लिए कृषि बजट और कृषि से संबंधित सुविधाओं पर चर्चा होगी. धान खरीद के सवाल पर उन्होंने कहा कि धान की खरीद पहले होती थी और पैसा किसानों को लेने के लिए विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था. अभी राज्य सरकार ने फैसला किया है कि धान खरीद के समय ही 3 दिन के अंदर आधी राशि किसानों को दे दी जाएगी और शेष राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी.
रोड मैप तैयार कर रही है सरकार
कृषि मंत्री ने कहा कि राशि नहीं रहने के बावजूद केसीसी ऋण की माफी के लिए दो हजार करोड़ का प्रबंध राज्य सरकार कर रही है. शीघ्र ही किसानों के केसीसी ऋण को माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार, झारखंड के साथ भेदभाव कर रही है. आज अगर झारखंड सरकार को समय पर उसकी राशि दे दे तो वो झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में ले जाएंगे. इस काम को करने के लिए उनकी सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के सभी मंत्री राज्य की जनता के लिए हर सुविधा देने के लिए रोड मैप तैयार कर रही है.