हजारीबागः इस बार दुर्गा पूजा पर प्रशासन ने तय किया है कि हजारीबाग झील में मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा. झील की इकोलॉजी को देखते हुए प्रशासन ने यह आदेश दिया है. वहीं, सभी पूजा समितियों को विसर्जन के लिए सभी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-आदिवासियों की अनूठी परंपरा है दसाय पर्व, दूर्गा पूजा की सप्तमी से होती है शुरुआत
डीएसपी कमल किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन का मानना है कि मूर्ति विसर्जन करने के बाद झील का पानी प्रदूषित हो जाता है. जिसका जल और जीव जंतुओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही विसर्जन के अवसर पर शोभायात्रा नशा मुक्त हो इसे लेकर भी जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है. उन्होंने पूजा समितियों के सदस्यों को यह हिदायत भी दी है कि वो शोभायात्रा के दौरान विशेष नजर रखें कि कोई भी व्यक्ति नशा की स्थिति में ना रहे. उन्होंने कहा है कि पुलिस बल भी नशा किए हुए लोगों पर विशेष नजर रखेगी ताकि शोभा यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.