हजारीबाग: जिले में साइबर अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी ले लगाया जा सकता है कि अब उपायुक्त की फेक फेसबुक आईडी बनाकर साइबर अपराधियों ने मेडिकल की छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की है. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा है.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है. 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. एसआईटी की टीम अनुसंधान कर रही है. राज्य के पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में 72 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है. वहीं दूसरी तरफ सदर थाना पुलिस ने उपायुक्त की फेक फेसबुक आईडी बनाकर मेडिकल छात्रा के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के आरोपी रवि पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. रवि खिरगांव पांडे टोला का रहने वाला है. उसके खिलाफ सदर थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं: मेडिकल छात्रा संदेहास्पद मौतः विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- कातिल को जल्द पकड़े पुलिस
आरोपी मारखम कॉलेज का छात्र
थाना प्रभारी ने बताया कि रवि कुमार पांडे ने उपायुक्त के नाम की फेक फेसबुक आईडी बनाकर मेडिकल छात्रा के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की थी. युवक मारखम कॉलेज सेमेस्टर 4 का छात्र है. पुलिस ने युवक के पास से मोबाइल भी जब्त किया है. युवक ने मेडिकल कॉलेज की छात्रा के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किया था और इस मामले को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.