हजारीबाग: जिले में होली के दिन एक्सीडेंट (Accident in Hazaribag on Holi) हो गया, जिससे होली की खुशी गम में बदल गई. हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के पताल गांव में बोलेरो ने तीन लोगों को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में मोहन महतो, सन्नी कुमार और धनेवश्वर महतो की मां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: Accident In Garhwa On Holi: गढ़वा में होली पर रंग में भंग, पिकअप ने महिलाओं-युवतियों को रौंदा, दो की मौत
बताया जा रहा है कि बोलेरो बचरा गांव का है, लेकिन चालक इसी गांव का है. चालक कुछ लोगों को लेकर अपने गांव आया था. गांव में कुछ लोग होली मना रहे थे. कुछ घरों के बाहर बैठे हुए थे. बच्चे रंग अबीर खेल रहे थे. खुशियों का माहौल था. इसी बीच गाड़ी चलाने के दौरान बोलोरो अनियंत्रित हो गई और एक घर में जा घुसी. जिससे घर भी क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी भी. वहीं 3 लोगों के चपेट में आने से गांव में मातम छा गया.
घटना के बाद केरेडारी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है. वहीं पूरे मामले की पड़ताल जारी है. घटना के बाद गांव में होली की खुशी गम में बदल गई है.