हजारीबागः जिले के बहुचर्चित रोहित हत्याकांड को लेकर चौपारण में सामाजिक और राजनीतिक दलों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में महिला और पुरुष हाथों में तख्ती लिए सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए शामिल हुए. इसके पूर्व लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण भी किया. यह कैंडल मार्च केंदुवा मोड़ से ब्लॉक मोड़ तक निकाला गया.
इस अवसर पर हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई. कैंडल मार्च में हत्यारों को फांसी दो, फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करो सहित कई नारा लिखे हाथ में तख्ती लेकर रिमझिम बारिश में भी काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंः देवघरः लॉकडाउन से थम गए ऑटो के पहिए, लोन की रकम के लिए फाइनेंसर बना रहे दबाव
इसके पहले भी कई जगह कैंडल मार्च निकाला जा चुका है. बता दें कि 23 जुलाई को ग्राम बसरिया में गाय बांधने वाले खूंटे को लेकर विवाद हुआ था जिसमें रोहित पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में आरोपी मां, बेटा सहित 3 व्यक्ति जेल भेजे जा चुके हैं बाकी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस सनसनीखेज मामले के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. लोग आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं, जिससे रोहित को न्याय मिले.