हजारीबागः जिले के चौपारण थाना अंतर्गत बराकर नदी के पास अज्ञात अपराधियों ने थोक व्यवसायी नमोकार ट्रेडर्स के संचालक राहुल जैन के स्टाफ अरुण कुमार गुप्ता से सात लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. अपराधी की धरपकड़ के लिए पुलिस गस्ती तेज कर दी गई है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा पुलिस का एक्शन: लूट के दो घंटे के अंदर 2 अपराधी दबोचे, हथियार और पैसे बरामद
पैसा जमा करने जा रहा था पीड़ित
अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान से पैसा लेकर स्कूटी से बरही एचडीएफसी बैंक पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे. उसी बीच पीछा कर रहे बाइक सवार तीन लोगों ने बराकर नदी के पास टक्कर मार दी और रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की जानकारी राहुल जैन को दी. मामले की सूचना पर पहुंचे राहुल ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में भर्ती कराया.
दोपहर में निकला था पैसा जमा करने
व्यवसायी राहुल जैन ने बताया कि दोपहर को दुकान से सात लाख रुपये नगद देकर बरही एचडीएफसी बैंक जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. डीएसपी नाजिर अख्तर ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है.