हजारीबागः सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय जायसवाल से जमीन छोड़ने के एवज में 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने सदर थाना के बड़ी बजार टीओपी में मामला भी दर्ज करा दिया है.
हजारीबाग सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय जायसवाल ने सदर थाना के बड़ी बाजार टीओपी में मामला दर्ज कराया है.
दरअसल सिविल सर्जन से जमीन छोड़ने के एवज में 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है, जिसमें कहा गया है कि बड़ा बाजार के टीओपी क्षेत्र के इमली कोठी स्थित जमीन के ऐवज में संजय जायसवाल से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है.
हजारीबाग के सीएस सह शांति नर्सिंग होम के संचालक डॉ संजय जायसवाल पिता मनमोहन जायसवाल ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए पथराव का रांची में विरोध, TMC के खिलाफ हुई नारेबाजी
आवेदन के अनुसार इमली कोठी स्थित पटेल टिंबर की भूमि विवाद कई वर्षों से चल रहा है. उसी को लेकर पटेल टिंबर के संचालक दिनेश पटेल और घनश्याम पटेल ने जमीन छोड़ने के एवज में 50 लाख की रंगदारी मांगी है.
डॉ जायसवाल ने कहा है कि लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. रंगदारी मांगी जा रही है. इस संबंध में बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि भूमि विवाद को लेकर मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच पड़ताल कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.