हजारीबाग: जिले के बरही एनएच पर दुर्घटना आम बात हो गई है. इसकी वजह लापरवाही है. यह सड़क जहां एक ओर घुमावदार है तो दूसरी ओर सड़क पर मिट्टी और बालू दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. इस वजह से एक बार फिर एक परिवार हादसे का शिकार हुआ है. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. सभी का इलाज चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
गाड़ी अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरी
हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत एनएच-10 पर सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार बिहार के मोहनिया से बोकारो चास जा रहा था. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गई. जिससे यह घटना घटी है. घायल व्यक्ति ने जानकारी दी कि जैसे ही गाड़ी बाईं ओर मोड़ी गयी. सड़क पर बालू और मिट्टी थी, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में गिर गई, जिससे पूरा परिवार घायल हो गया.
एहतियात बरतने की जरुरत
स्थानीय जिला प्रशासन ने घायलों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद जैसी स्थिति होगी वैसा करेंगे. बरही घाटी में अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है. इसका मुख्य कारण घुमावदार सड़क और सड़क पर पड़े मिट्टी और बालू हैं. जरूरत है एहतियात बरतने की, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.