हजारीबाग: जिले की बरही पुलिस ने बुढ़ीडीह से एक कोरोना संक्रमित वारंटी को गिरफ्तार किया है. वारंटी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिजन समेत गांव के 35 लोगों का स्वाब सैंपल लिया. जिसमें जांच के बाद सभी सैंपल नेगेटिव निकला.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पिछले 27 जून को बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी समेत बरही थाने के सभी पुलिसकर्मियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया था, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए. प्रोटोकॉल के मुताबिक छठे दिन बरही थाना प्रभारी समेत 60 पुलिस कर्मियों का सैंपल लिया गया, जिसे रांची भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आ जाएगी.
ये भी पढ़ें-संथाल की धरती से बजा था अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल, सिदो-कान्हू थे हूल क्रांति के नायक
बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित समय या एसडीओ के अगले आदेश तक बुढ़ीडीह गांव कंटेनमेंट जोन बना रहेगा और सभी ग्रामीणों का सैंपल नेगेटिव आने के बाद भी संक्रमित व्यक्ति (कैदी) के गांव बुढ़ीडीह में लगाया गया बैरियर फिलहाल लगा रहेगा.