गिरिडीहः जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने झारखंड के साथ-साथ बिहार में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की छह बाइक बरामद की गईं हैं.
बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस की जांच जारी
एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि लगातार हो रहीं बाइक चोरी को लेकर पुलिस जांच कर रही है. बेंगाबाद थाना की पुलिस भी अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई है. इस बीच गुप्त सूचना पर गांडेय थाना इलाके के फूलजोरी निवासी रजाउल अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अपराधियों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं इसकी निशानदेही पर बेंगाबाद के बेलडीह से दो और पुरनी लुप्पी से चार बाइक बरामद की गईं हैं. इस मामले में पुरनी लुप्पी के मो. मुस्तकीम और मो. तबारक को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- टाना भगतों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से भाजपा डेलिगेशन ने की मुलाकात, मिला आश्वासन
बिहार के अपराधी भी हैं शामिल
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में रजाउल ने जहां बाइक चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वहीं अपने साथियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है. यह भी बताया कि इस गिरोह में बिहार के अपराधी भी शामिल हैं. इस सफलता में बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह का अहम योगदान रहा.