हजारीबाग: जिला में बिजली बिल का भुगतान समय पर न आम जनता कर रही है और न ही विभाग. ऐसे में बिजली विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती बिजली बिल वसूलने की है.
हजारीबाग नगर निगम के ऊपर लगभग 21 करोड़ रुपए बकाया है. जिसे वसूलने में विभाग के पसीने निकल रहे हैं. अब तक कई बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी निगम ने किसी भी तरह की तत्परता नहीं दिखाई है. इस कारण अब बिजली विभाग बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट रही है.
ये भी देखें- टेलर और डंपर की सीधी टक्कर, दोनों के चालक की मौत
जिसमें विगत दिनों निर्मल महतो पार्क का बिजली काट दिया गया है, अब दूसरा सबसे बड़ा बकाया दार टाउन हॉल है. आने वाले दिनों में नगर भवन का भी बिजली कनेक्शन विभाग काट सकती है. ऐसे में बिजली विभाग निगम को पत्राचार कर जल्द से जल्द बिजली बिल भुगतान करने को कहा है. उनका कहना है कि मार्च होने के कारण क्लोजिंग का समय है, जिसके कारण अति आवश्यक है कि विभाग अपना बिजली बिल भुगतान करें.
वहीं, दूसरी ओर गैर सरकारी संस्थान का भी बिजली बिल बकाया है. जिस पर बिजली विभाग कार्रवाई कर रही है. बिजली विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि 50 हजार रुपए से अधिक बकाया होने पर बकायेदारों को नोटिस दिया है और 7 दिनों का वक्त अगर 7 दिनों के अंदर भी पैसा जमा नहीं करते हैं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, साथ ही साथ कार्रवाई भी की जाएगी. ऐसे में जरूरी है कि सरकारी और गैर सरकारी दोनों उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा करें ताकि विभाग 24 घंटा बिजली दे सके.