हजारीबाग: जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. आए दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इन अपराधियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक चुनौती हो गई है. लोहसिंघना थाना अंतर्गत एक घर से चोरों ने लगभग 20 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली और फरार हो गए.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग के जयनगर में एकसाथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, सिलीगुड़ी में सड़क हादसे में हुई थी मौत
अपराधियों ने हजारीबाग लोहसिंगना थाना अंतर्गत अशोक कुमार सिन्हा के घर से लगभग 20 लाख रुपए के जेवर की चोरी कर ली. अशोक कुमार सिन्हा बीसीसीएल के सेवानिवृत्त पदाधिकारी हैं. जानकारी के अनुसार अशोक कुमार सिन्हा अपने पूरे परिवार के साथ बेटे की शादी के लिए मार्केटिंग करने 4 मार्च को रांची गए थे. उन्होंने अपने घर की सुरक्षा की जिम्मेवारी घर की काम करने वाली महिला को दिया था. महिला रविवार को जब अशोक कुमार सिंह के घर साफ-सफाई करने पहुंची, तो घर का ताला टूटा हुआ था. उन्होंने मामले की सूचना अपने मालिक को दी, जिसके बाद अशोक कुमार ने हजारीबाग आकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया है. बताया जा रहा है कि 2 मई को उनके बेटे की शादी होनी थी. शादी के लिए घर में जेवर खरीदकर रखा गया था. घटना के बाद पूरा परिवार परेशान है.
घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर है थाना
अशोक कुमार सिन्हा के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर थाना है. ऐसे में पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है. घटना के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. सिगरा थाना प्रभारी निशा कुमारी ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.