हजारीबागः जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में 4 वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज चौपारण सीएचसी में चल रहा है. इस घटना में चौपारण थाना में पदस्थापित जैप 7 के एक जवान मृत्युंजय कुमार पासवान की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही बरही डीएसपी और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- जबरिया रिटायर IPS के लिए किसने लिखा- 'मां अगले जन्म फिर अमिताभ पैदा करना'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चोरदाहा घाटी में 3 ट्रक आपस में टकरा गए थे और घाटी में जाम की स्थिति बन रही थी. जिसकी सूचना चौपारण थाना को मिली जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच कर, राहत कार्य मे लगी हुई थी. इसी दौरान एक अन्य ट्रक स्पीड में आया और राहत कार्य में लगे लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गया, जिसमें चौपारण थाना में पदस्थापित जैप 7 के जवान मृत्युंजय कुमार पासवान ट्रक के नीचे दब गए. काफी मशक्कत के बाद उनके शव को क्रेन से निकाला जा सका.