हजारीबाग: प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हजारीबाग में भी आज 19 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. संक्रमित मरीजों में एक महिला भी शामिल है. जो हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. वहीं, 18 संक्रमित बरही और चौपारण के सरकारी क्वॉरेंटाइन में हैं. जिनको इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने की कवायद चल रही है.
ये भी पढ़ें: पांच राज्यों के 41 कोल ब्लॉक की नीलामी, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, झारखंड के राजस्व में होगा इजाफा
आज 19 संक्रमित मरीज में महिला को छोड़कर सभी 18 पुरुष हैं और प्रवासी संक्रमित मरीजों में 10 बांग्लादेश से और एक कुवैत से आया है. वहीं, चार महाराष्ट्र, दो दिल्ली, एक कर्नाटक और एक बंगाल से लौटे हैं. सबों को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद सेंटर में रखा गया था और सैंपल टेस्ट करने के लिए रांची भेजा गया था. बताते चलें कि आज जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 153 हो गई है. जिसमें 115 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब जिले में 38 संक्रमित मरीज का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चलेगा.
13 जून को 14 लोग हुए थे ठीक
बता दें कि हजारीबाग में शनिवार यानि की 13 जून को 14 लोग स्वस्थ होकर लोग घर चले गए थे. जिसमें 3 बच्चे भी शामिल थे. अब तक 111 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 132 मरीज को भर्ती किया गया और 21 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं,2 जून को तीन कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे थे. जिसके बाद लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया था. चौपारण प्रखंड के पांड़ेबारा पंचायत के ग्राम मायापुर के दो और बरहमोरिया पंचायत के रामचक के एक कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर इलाज के बाद ठीक हुए थे. बता दें कि हजारीबाग में 2 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था.