हजारीबागः जिले में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो दूसरी ओर सुखद खबर यह भी है कि 13 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर 13 लोग आज अपने घर चले गए. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया. ये सभी अलग-अलग प्रखंड के रहने वाले हैं. डिस्चार्ज होने के बाद इन्हें 14 दिनों तक अपने घर में ही होम क्वारेंटाइन में रहना होगा.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी जहां एक और इस बात को लेकर खुश हैं कि 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तो उनके चेहरे में दूसरी चिंता भी दिख रही है. जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वो इसे चुनौती से कम नहीं मान रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः हजारीबागः चौपारण का ताजपुर कंटेनमेंट जोन घोषित, 130 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल
अब तक हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 197 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 3 की मौत भी हुई है. 88 संक्रमित मरीजों का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है वहीं 6 रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. कुल संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो हजारीबाग में 292 लोग संक्रमित हुए हैं.