हजारीबाग: जिले के आइस फैक्ट्री में गुरुवार को गैस रिसाव की घटना हुई थी, जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आ गई है. प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हजारीबाग आइस फैक्ट्री में गैस लीकेज होने के बाद प्रशासन की ओर से आइस फैक्ट्री को सील कर जांच शुरू कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे. घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-बिजली संकट पर बोले सीएम, डीवीसी का रवैया सही नहीं
भयावह स्थिति पैदा होने की थी आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात को बहुत बड़ी घटना घट सकती थी, जिससे भयावह स्थिति पैदा होने की संभावना थी, लेकिन प्रशासन की मदद से बड़ी घटना होते-होते रूक गई. इस घटना में एक महिला की मौत हुई है, जबकि करीब 30 लोग प्रभावित हुए हैं, जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मामले में गुरुवार की देर रात 200 -300 घरों को खाली भी कराया गया था.