ETV Bharat / state

Murder In Gumla: गुमला के पुसो गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी - झारखंड न्यूज

गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र अंतर्गत पूसो गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Youth Shot Dead In Gumla) है. पुलिस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Youth Shot Dead In Gumla
People unloading dead bodies from ambulances
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:38 PM IST

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र के पूसो गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी (Murder In Gumla) गई है. घटना के विषय में बताया जाता है मृतक पूसो गांव निवासी कैलाश राम उर्फ गुड्डू कुरु थाना क्षेत्र के चंपी गांव का रहने वाला था. बचपन में मां-बाप की मौत होने के बाद वह पुसौ गांव में अपने मामा सुरेश राम के घर में रहता था.

ये भी पढे़ं- घर में घुसकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

नगरा बगीचा के पास कैलाश को सीने में मारी गोलीः जानकारी के अनुसार पुसौ थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर नगरा बगीचा के पास कैलाश को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी.इसके बाद उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उसे आनन-फानन में सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछः वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद थानेदार आदित्य चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

डरहा निवासी विजय रवि पर हत्या का आरोपः वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि नगड़ा बगीचा के समीप डरहा निवासी विजय रवि ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है. उसने पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है.

गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र के पूसो गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी (Murder In Gumla) गई है. घटना के विषय में बताया जाता है मृतक पूसो गांव निवासी कैलाश राम उर्फ गुड्डू कुरु थाना क्षेत्र के चंपी गांव का रहने वाला था. बचपन में मां-बाप की मौत होने के बाद वह पुसौ गांव में अपने मामा सुरेश राम के घर में रहता था.

ये भी पढे़ं- घर में घुसकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

नगरा बगीचा के पास कैलाश को सीने में मारी गोलीः जानकारी के अनुसार पुसौ थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर नगरा बगीचा के पास कैलाश को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी.इसके बाद उसके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उसे आनन-फानन में सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछः वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद थानेदार आदित्य चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

डरहा निवासी विजय रवि पर हत्या का आरोपः वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि नगड़ा बगीचा के समीप डरहा निवासी विजय रवि ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है. उसने पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.