गुमलाः सदर थाना (Sadar Police Station) क्षेत्र के कोटाम गांव (Kotam Village) में 22 वर्षीय युवक नंदकेश्वर महतो उर्फ रूंधु महतो ने कुआं में कूदकर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने कुआं के पास युवक का मोबाइल और चप्पल देखा. इसके बाद कुआं में झांकने पर शव नहीं दिखा, फिर ग्रामीणों ने मोटर-पंप से कुआं का पानी निकाला, तो युवक का शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर कोटाम पुलिस (Kotam Police) घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःगुमला: कतरी डैम में डूबने से दो बच्चे की मौत, गांव में मातम
नंदकेश्वर की शादी 30 मई को बीजूपाड़ा की संतोषी देवी से हुई थी. शादी के 15 दिनों तक दोनों पति-पत्नी खुश थे, पर इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. पति-पत्नी के बीच विवाद होने से पूरा परिवार आपस में लड़ने-झगड़ने लगा. नशे की हालत में आए दिन विवाद होने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को भी रात 8 बजे परिवार के बीच विवाद हुआ. इसके बाद नंदकेश्वर नशे की हालत में घर से बाहर निकला और लौटकर घर नहीं आया.
यूडी केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कोटाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है.
गांव में पसरा मातम
नंदकेश्वर का शव मिलने के बाद उसकी पत्नी संतोषी, मां और भाई समेत परिवार के लोग कुआं के पास पहुंचे और रोने-बिलखने लगे. परिजनों के रोने-बिलखने से गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने रोते-बिलखते परिवार को ढांढस बढ़ाया.