गुमलाः जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जुरमू पंचायत में दीना सरईटोली ग्राम में युवक की हत्या कर दी गई थी. उसका शव कादोझरिया जंगल से बरामद किया गया. शव दो संकरे पत्थर के बीच रखकर पत्ते और झाड़ी से ढंका मिला. मृतक की पुत्री धनमुनी कुमारी के पहचानने का बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मृतक की बेटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, जमीन कारोबारी घायल
मृतक की 19 वर्षीय बेटी ने डुमरी पुलिस को बताया कि उसकी मां मुण्डाइन (38) का लगभग दो तीन वर्षों से उसके ही चाचा जट्टू मुंडा (40) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर जट्टू मुंडा का घर आना जाना लगा रहता था और जब उसके पिता राखु मुंडा (45) घर के बाहर जाते थे तो जट्टू मुंडा उनके घर पर आकर रहता था. विगत एक डेढ़ महीने से उसका आना जाना बढ़ गया था. जब इस बात की सूचना उसके पिता को हुई तो दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसके बाद उसके पिता का शव मिला. उसका आरोप है कि मंगलवार को उसके चाचा और मां ने जैरागी बाजार में उसके पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा. बाद में लकड़ी काटने के बहाने ले जा कर घटना को अंजाम दिया.
इस संबंध में चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने बताया कि दीना सरईटोली में एक व्यक्ति के हत्या की सूचना पर डुमरी थानेदार मनीष कुमार को भेजा गया था. कादोझरिया जंगल में दो संकरे पत्थर के बीच शव मिला. शव पत्ते और झाड़ी से ढंक कर रखा गया था. राखु मुंडा की बेटी धनमुनी कुमारी ने शव की पहचान की. बाद में बयान दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को गुमला जेल भेज दिया.