ETV Bharat / state

युवक की हत्या में पत्नी और भाई गिरफ्तार, बहाना बनाकर आरोपी ले गए थे जंगल - चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी

गुमला में युवक की हत्या में उसकी पत्नी और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि महिला और युवक के भाई में प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी पर विवाद हुआ था. बाद में बहाना बनाकर राखु को जंगल ले जाया गया. यहीं उसकी हत्या कर दी गई.

young man murder in gumla wife and brother arrest for killing
युवक की हत्या में पत्नी और भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 6:54 PM IST

गुमलाः जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जुरमू पंचायत में दीना सरईटोली ग्राम में युवक की हत्या कर दी गई थी. उसका शव कादोझरिया जंगल से बरामद किया गया. शव दो संकरे पत्थर के बीच रखकर पत्ते और झाड़ी से ढंका मिला. मृतक की पुत्री धनमुनी कुमारी के पहचानने का बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मृतक की बेटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, जमीन कारोबारी घायल

मृतक की 19 वर्षीय बेटी ने डुमरी पुलिस को बताया कि उसकी मां मुण्डाइन (38) का लगभग दो तीन वर्षों से उसके ही चाचा जट्टू मुंडा (40) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर जट्टू मुंडा का घर आना जाना लगा रहता था और जब उसके पिता राखु मुंडा (45) घर के बाहर जाते थे तो जट्टू मुंडा उनके घर पर आकर रहता था. विगत एक डेढ़ महीने से उसका आना जाना बढ़ गया था. जब इस बात की सूचना उसके पिता को हुई तो दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसके बाद उसके पिता का शव मिला. उसका आरोप है कि मंगलवार को उसके चाचा और मां ने जैरागी बाजार में उसके पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा. बाद में लकड़ी काटने के बहाने ले जा कर घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने बताया कि दीना सरईटोली में एक व्यक्ति के हत्या की सूचना पर डुमरी थानेदार मनीष कुमार को भेजा गया था. कादोझरिया जंगल में दो संकरे पत्थर के बीच शव मिला. शव पत्ते और झाड़ी से ढंक कर रखा गया था. राखु मुंडा की बेटी धनमुनी कुमारी ने शव की पहचान की. बाद में बयान दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को गुमला जेल भेज दिया.

गुमलाः जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जुरमू पंचायत में दीना सरईटोली ग्राम में युवक की हत्या कर दी गई थी. उसका शव कादोझरिया जंगल से बरामद किया गया. शव दो संकरे पत्थर के बीच रखकर पत्ते और झाड़ी से ढंका मिला. मृतक की पुत्री धनमुनी कुमारी के पहचानने का बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मृतक की बेटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, जमीन कारोबारी घायल

मृतक की 19 वर्षीय बेटी ने डुमरी पुलिस को बताया कि उसकी मां मुण्डाइन (38) का लगभग दो तीन वर्षों से उसके ही चाचा जट्टू मुंडा (40) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर जट्टू मुंडा का घर आना जाना लगा रहता था और जब उसके पिता राखु मुंडा (45) घर के बाहर जाते थे तो जट्टू मुंडा उनके घर पर आकर रहता था. विगत एक डेढ़ महीने से उसका आना जाना बढ़ गया था. जब इस बात की सूचना उसके पिता को हुई तो दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इसके बाद उसके पिता का शव मिला. उसका आरोप है कि मंगलवार को उसके चाचा और मां ने जैरागी बाजार में उसके पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा. बाद में लकड़ी काटने के बहाने ले जा कर घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने बताया कि दीना सरईटोली में एक व्यक्ति के हत्या की सूचना पर डुमरी थानेदार मनीष कुमार को भेजा गया था. कादोझरिया जंगल में दो संकरे पत्थर के बीच शव मिला. शव पत्ते और झाड़ी से ढंक कर रखा गया था. राखु मुंडा की बेटी धनमुनी कुमारी ने शव की पहचान की. बाद में बयान दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को गुमला जेल भेज दिया.

Last Updated : Feb 12, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.