गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र के पतुरा गांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बसिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इसे भी पढे़ं: ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सरुडा बड़काटोली गांव निवासी (22 वर्ष) पुनीत इंदवार अपने भतीजा (19 वर्ष) दीनू इंदवार के साथ बाइक से बहन की शादी का निमंत्रण देकर अपने घर सरुड़ा लौट रहा था, तभी पतुरा के पास सामने से जा रहे ट्रैक्टर में उसने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दीनू इंदवार की मौत हो गई. वहीं पुनीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर बसिया रेफरल अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.