गुमला: आगामी 30 नवंबर को सूबे में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान होना है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील जारी है. बता दें कि गुमला जिला के 2 विधानसभा सीट गुमला और बिशुनपुर पर पहले चरण में चुनाव होना है, जबकि दूसरे चरण में सिसई विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस रेंडमाइजेशन की छूट की मांग, नक्सली हमले की वजह से उठी मांग
चुनाव को लेकर कई सामाजिक संगठन और जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. इस कड़ी में ईटीवी भारत के माध्यम से गुमला की महिलाओं ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की. महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और अपने मनपसंद उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए सबसे पहले हमें मतदान करना होगा, ताकि राज्य में एक अच्छी सरकार का गठन हो सके और राज्य विकास की ओर बढ़ सके. महिलाओं ने अपील करते हुए कहा कि मतदान में भाग लेना लोकतंत्र के मंदिर को मजबूत करना है.
महिलाओं का कहना है कि सबसे पहले मतदान फिर जलपान. उनका कहना है कि सभी लोग चुनाव के दिन अपने मत को प्राथमिकता देते हुए मतदान करें फिर कोई काम करें. क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि जो महिलाएं होती हैं वह घर का काम पहले करती हैं, उसके बाद मतदान करने जाती हैं, तब तक मतदान की समय सीमा समाप्त हो जाती है या फिर लंबी भीड़ लगी रहती है और कभी-कभी तो खासकर महिलाएं बिना वोट किए वापस आ जाती हैं.