गुमला: जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के बामदा कोरको टोली में शनिवार की शाम 65 साल की बुजुर्ग महिला को गांव के ही छोटू उरांव और रफनू उरांव ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों ने महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा था. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन महिला की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- गुमला: सवारी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, कोई हताहत नहीं
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मृतका का पति शाम को घर लौटा था और आराम कर रहा था. शाम में छोटू उरांव और रफनू उरांव ने उसे घर से बाहर बुलाया और अचानक मारपीट करने लगे. पति के साथ मारपीट होती देख पत्नी ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने महिला को भी बुरी तरह पीटा. इससे बुजुर्ग महिला को भी आंशिक चोट लगी थी. शोर सुनकर ग्रामीणों की जब भीड़ जुटी तो दोनों हमलावर भाग गए. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.