गुमलाः जिला के गुरदरी थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव में 35 वर्ष की राजमनिया देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद हत्यारों ने महिला के शव को गांव के ही एक तालाब में फेंक दिया था. यह घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. दूसरे दिन बुधवार को ग्रामीणों ने जब चटकपुर तालाब में महिला का शव देखा तो इसकी जानकारी परिवार वालों को दी, जिसके बाद महिला का पति बलराम उरांव तालाब के किनारे पहुंचा और फिर पूरे मामले की जानकारी गुरदरी थाना को दी गई, लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस एक दिन बाद गुरुवार कि सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को तालाब से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें-बड़े शहरों की तरह हजारीबाग में भी बच्चे सिख रहे हैं स्केटिंग, अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने की कोशिश
हत्या के बाद तालाब में शव फेंका
मृतका की आंख और चेहरे पर चोट के निशान हैं. साथ ही घटनास्थल से कुछ दूर सड़क पर खून के धब्बे पड़े हुए हैं. परिवार वालों को शक है कि राज मनिया की हत्या उनके रिश्तेदारों ने की है और फिर शव को तालाब में फेंक दिया. मृतका के पति ने कहा कि मंगलवार को उनके दामाद और एक अन्य व्यक्ति उनके घर पहुंचे थे जिसके बाद उनकी खातिरदारी में पूरा परिवार लगा हुआ था.
रिश्तेदारों में दी थी धमकी
वहीं, मृतका की बेटियों ने बताया कि जिस दिन उनके बहन के पति घर पर आए थे, उस समय वो उन्हें डरा धमका रहे थे और कह रहे थे कि वह उनके माता पिता की हत्या कर देंगे. फिर किसी बात पर उन लोगों ने महिला को डांटा और फिर अपने साथ लेकर चले गए. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दी है फिलहाल इस मामले पर पुलिस कैमरे पर कुछ भी नहीं कहना चाह रही है.