गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया है. महिला ने पति पर दहेज में 50 हजार रुपये की मांग करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पति पर मारपीट का आरोप
डुमरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 साल की महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. एसपी कार्यालय में दिए गए आवेदन के मुताबिक सद्दाम से 8 साल पहले जब वह नाबालिग थी उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद उसे दो बच्चे भी हुए. पीड़िता ने अपने पति पर दहेज के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने और नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और जान से भी मारने की धमकी देता है. उसने आरोप लगाया है कि 2 दिन पहले उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया है.
पति का दूसरी महिलाओं से संबंध
पीड़ित महिला ने अपने पति पर दूसरी महिलाओं से भी संबंध रखने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में उसने ये बताया है कि उसके पति का दूसरी महिलाओं से भी संबंध है. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जा रही है.
पुलिस विभाग में है आरोपी पति
एसपी को सौंपे गए आवेदन में महिला ने ये भी बताया है कि उसका पति पुलिस विभाग में अनुकंपा में पदस्थापित है. जिसका फायदा उठाकर उसे बार-बार धमकी दी जा रही है. पीड़ित महिला ने एसपी से पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.