गुमलाः जिले के रहने वाले मानव तस्कर दयाल उरांव ने दो युवकों से वीजा के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिये और फर्जी तरीके से दुबई भेज दिया. अब दोनों युवक दुबई में फंस गए हैं. दोनों युवकों के परिजनों ने स्थानीय थाने में मानव तस्कर के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराते हुए घर वापसी के लिए गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ेंःरिश्ता शर्मसारः नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म, शिकंजे में आरोपी पिता
घाघरा थाना क्षेत्र के कोहीपाठ महुआ टोली के रहने वाले मानव तस्कर दयाल उरांव ने टूरिस्ट वीजा बनवा कर 28 जनवरी को अजय उरांव और सुनील भगत को दुबई भेज दिया. लेकिन, 22 फरवरी को दोनों युवकों ने अपने परिजनों को फोन कर दुबई में फंसे होने की जानकारी दी. इसके बाद दोनों के परिजनों ने गुमला के अहातू थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत करने वाले डूको निवासी केवड़ा उरांव ने बताया कि अजय उरांव और सुनील भगत को विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देते हुए वीजा बनवाया. इसके एवज में तीन लाख रुपये भी लिए. दयाल उरांव के झांसे में आकर अजय उरांव ने गाय, बैल, भैंस, बकरी और अनाज बेच दिया और वीजा के पैसे चुकाया. 28 जनवरी को अजय उरांव और सुनील भगत को दुबई ले गया. लेकिन, कुछ दिनों के बाद ही अकेले दयाल उरांव गांव वापस लौट गया. गुमला अहातू थाना प्रभारी रवि होनहंगा ने बताया कि दुबई में फंसे दो युवकों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले का सत्यापन होने के बाल पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी.