गुमला: झारखंड में अंधविश्वास के नाम पर हिंसा कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन किसी न किसी जिले में ऐसी घटना सामने आती रहती है. ऐसी ही एक घटना फिर गुमला के सिसई में सामने आया है. जहां एक महिला को डायन बताकर उसके दो बेटों को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा गया है. पिटाई से महिला के एक बेटे की आंख में गंभीर चोट लगी है. मामला सामने आने के बाद 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास का दंशः गुमला में डायन बिसाही का आरोप लगा कर महिलाओं से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
गुमला में डायन बिसाही
गुमला मे डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं और उसके परिवार को प्रताड़ित करने की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार ( 1 जनवरी ) को सिसई थाना क्षेत्र के लकया गांव में ग्रामीणों द्वारा पहले तो एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाया गया. फिर उसके दो बेटों संजय उरांव और अजय उरांव की खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की गई. खबर के मुताबिक पिटाई से अजय उरांव की आंख में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
6 लोगों की गिरफ्तारी
पूरी घटना के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा गांव के मुखिया समेत 10 ग्रामीणों पर केस दर्ज कराया गया है. जिसमें पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पीड़ित परिवार ने गांव के मुखिया पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. परिवार के अनुसार मुखिया के कारण ही डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए हमला किया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.