गुमला: जिले की पुलिस ने कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला गांव से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक बाइक और पीएलएफआई का झंडा बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों पर आरोप है कि दो दिन पहले कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला गांव में पोस्टर चिपकाने और खेत में उग्रवादी झंडा लगाने के मामले में दोनों की संलिप्तता है.
संगठन छोड़ने पर की थी पूर्व उग्रवादी की हत्या
बता दें कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने 5 नवंबर की रात में कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला गांव में संजय सिंह नाम के एक पूर्व उग्रवादी की जमीन में उग्रवादी झंडा गाड़ दिया था. एक पखवारे पहले संजय सिंह की हत्या कामडारा प्रखंड मुख्यालय में दिनदहाड़े पीएलएफआई के उग्रवादियों ने गोली मारकर कर दी थी. संजय सिंह कुछ वर्ष पूर्व ही उग्रवादी संगठन को छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौट कर सामाजिक कार्य में लग गया था. संगठन छोड़ने के बाद से ही पीएलएफआई ने संजय सिंह को अपने निशाने पर रखा था.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने मांगी केस डायरी
कामडारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था
बसिया एसडीपीओ ने बताया कि बीते 5 नवंबर की देर रात कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला गांव में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सदस्यों ने पोस्टर और पीएलएफआई का झंडा खेत में गाड़ दिया था. इस घटना को लेकर कामडारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. उक्त कांड की जांच के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- तमाड़ से पूर्व कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन लड़ सकता है चुनाव, कोर्ट में दिया गया आवेदन
लेवी भी वसूल रहे थे
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया है कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कैडर को बढ़ाने और लोगों में दहशत फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और इलाके में लेवी की वसूली कर रहे हैं.