गुमला: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को सदर थाना क्षेत्र के जोराग जंगल से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एक खोखा, 5 मोबाइल , 6 सिम कार्ड, एक पिट्ठू और पीएलएफआई का लेटर पैड बरामद किया है.
कुख्यात नक्सली
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की शिनाख्त नीलकंठ साहू और अनिल उरांव के रूप में की गई है. नीलकंठ साहू रांची जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के मलवा गांव का रहने वाला है. जबकि अनिल उरांव रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालु बघियाटोली का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- 30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह, 37 लाख रुपए होंगे खर्च
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी लेवी वसूलने और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सदर थाना क्षेत्र के जोराग जंगल में जमे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल पुलिस की एक टीम बनाई गई. उसके बाद बताए गए जगह पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को जंगल में आता देख दो संदिग्ध लोग भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों पीएलएफआई के उग्रवादी हैं.
ये भी पढ़ें- टाटा स्टील के कर्मचारियों को बंपर बोनस, 239.61 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे
लेवी वसूलने का करते थे काम
एसपी ने बताया कि गुमला जिला के कामडारा, बसिया थाना क्षेत्र में कुछ महीने पहले हुई मुठभेड़ में पीएलएफआई के उग्रवादियों के मारे जाने के बाद संगठन का अस्तित्व समाप्त हो गया था, जिसके बाद से ही उग्रवादी अपने क्षेत्र विस्तार में लगे हुए थे. गिरफ्तार किए गए दोनों उग्रवादी को संगठन ने ट्रेनिंग देकर गुमला में अपना क्षेत्र विस्तार के लिए भेजा था. इनका मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों में लेवी वसूलना है.