गुमलाः जिला के सदर थाना इलाके में कोटाम के रहने वाले आशिक अंसारी के लिए उसका मोबाइल फोन की उसकी जान का दुश्मन बन गया. इसी फोन की वजह से उसकी जान जाते-जाते बची और उसकी हत्या की कोशिश करने वाले और कोई नहीं उसके दो दोस्त ही थे. मामला सामने के आने के बाद दोनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया, वो दोनों नाबालिग हैं.
इसे भी पढ़ें- तैश में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को मार डाला, पति के साथ मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा
इस घटना को लेकर नुरुल होदा का 21 वर्षीय पुत्र आशिक अंसारी ने बताया कि वो अपने घर की छत पर सोया था. इसी दौरान बगल के उसके दो मित्र वहां पहुंचे, वो गहरी नींद में था. इसका फायदा उठाकर उसके दोनों मित्रों ने ब्लेड से उसका रेतकर जान से मारने की कोशिश की. दर्द होने पर वो जागा और शोर मचाने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला मचाया जिसके बाद वो दोनों वहां से फरार हो गए.
इस घटना को लेकर ग्रामीण बताते हैं कि नशीली दवाओं का अवैध रूप से कारोबार यहां फल-फूल रहा है, जिसका नतीजा है कि इस तरह से कम उम्र के बच्चे, किशोर और युवा इसके शिकार होकर इस तरह की क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं. मामले को लेकर गुमला थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
मोबाइल को लेकर इन लोगों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद दोनों किशोर मित्रों ने इतनी कम उम्र में मित्र की हत्या जैसे बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाई. जिसे अंजाम देने के लिए सोमवार की रात को पहुंचे थे और ब्लेड से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया. आशिक अंसारी को मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.