गुमलाः जिला की चैनपुर पुलिस ने नक्सलियों पर शिकंजा कसा है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो माओवादी समर्थकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों नक्सलियों के लिए मुखबिरी के अलावा उनके लिए राशन पहुंचाना, लेवी का पैसा लाने समेत कई आरोप हैं.
इसे भी पढ़ें- गुमलाः तोरपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या
चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने दो माओवादी समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पहला मामला चैनपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 10/21 के अनुसार लेवी कांड में प्राथमिक अभियुक्त रवि सिंह की गिरफ्तारी की गई. जिसमें रवि ने सीताराम भगत उर्फ बोखा का नाम लिया और बताया कि नक्सली कमांडर बुद्धेश्वर से इसी ने मिलाया था. इसके बाद सीताराम से पूछताछ के दौरान उसने यह बात स्वीकार की.
दूसरा माओवादी समर्थक सिविल निवासी गुलाब साय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गुलाब के खिलाफ में कुरूमगढ़ थाना में कांड संख्या 5/21 दर्ज था. जिसमें पुलिस के सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ जवान का पैर नक्सलियों ने आईईडी बम से उड़ा दिया था, जिसमें गुलाब पर नक्सलियों को सूचना पहुंचाने का आरोप दर्ज है.