गुमला: लॉकडाउन के दौरान दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना 3 तारीख की है मगर लोक-लाज और धमकी के कारण पीड़ित युवती थाने में मामला दर्ज नहीं करा रही थी. जब इस बात की जानकारी दोनों पीड़ित के परिवारवालों को हुई तो उन्होंने इस मामले पर दस आरोपियों पर गुमला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- दूसरा पॉजिटिव मरीज के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, मुंबई से 23 मार्च को पहुंचा था शख्स
जान से मारने की दी धमकी
इसी बीच दोनों लड़कों ने अपने कुछ और दोस्तों को फोन कर बुलाया और फिर गांव के ही एक स्कूल के पास ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. नेताओं ने कहा कि घटना के बाद वे लोक-लाज और धमकी के कारण थाने नहीं आ रही थी. मगर फिर जब परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो थाने में मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की बातचीत, दिए कई सुझाव
जेल भेजे गए आरोपी
मामले पर गुमला थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शंकर ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार दो युवती थाना आकर यह बताई कि उन दोनों के साथ 10 लड़कों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है. जिसके बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और रात में ही छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.