गुमला: जिले के लांजी गांव के पास रविवार शाम सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोनों पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी थे, जो देर शाम पिकनिक मना कर लौट रहे थे.
जानकारी ने अनुसार एनएच-23 पर लांजी गांव के पास सड़क हादसे में रविवार देर शाम दो बैंक कर्मियों की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कर्मियों के लिए रविवार को एक पिकनिक का आयोजन गुमला के नागफेनी गांव में आयोजित की थी. जहां सभी बैंककर्मी दिनभर पिकनिक मनाने के बाद वापस गुमला लौट रहे थे. देर शाम लौटने के क्रम में लांजी गांव के नजदीक अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दोनों बैंककर्मी की मौत हो गई.
और पढ़ें- तेलमच्चो जलापूर्ति से पानी की सप्लाई ठप, जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी
मामले को लेकर गुमला थाना पुलिस ने बताया कि लांजी गांव के पास सड़क दुर्घटना की खबर मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. गुमला थाना के एसआई जयशंकर कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में आनंद केरकेटा और प्रदीप भगत शामिल हैं, जो बैंककर्मी थे. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.