ETV Bharat / state

अभियांत्रिक कौशल विकास के लिए गुमला पॉलिटेक्निक और ट्विंटेक इंजीनियरिंग के बीच हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर

विद्यार्थियों के अभियांत्रिकी कौशल विकास के लिए ट्विनटेक इंजीनियरिंग और डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा और गुमला पॉलिटेक्निक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. संस्थान के इस पहल से अब छात्र विश्वव्यापी रूप से मुकाबला कर सकेंगे. जिससे उनका तकनीकी विकास होगा और कैंपस प्लेसमेंट में भी सहायक होगा.

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 2:17 AM IST

Twintech Engineering and Design Private Limited Odisha and Gumla Polytechnic have signed MoUs in gumla
गुमला पॉलिटेक्निक और ट्विंटेक इंजीनियरिंग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

गुमलाः ट्विनटेक इंजीनियरिंग और डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा और गुमला पॉलिटेक्निक ने विद्यार्थियों के अभियांत्रिकी कौशल विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इसे लेकर दोनों ही संस्थानों के निदेशकों ने गुमला पॉलिटेक्निक के सभागार में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एमओयू के संबंध में जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना में लटका ताला, सैकड़ों मजदूर हुए बेरोजगार

गुमला पॉलिटेक्निक के निर्देशक अभिजीत कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ नई तकनीक का ज्ञान हासिल करना और प्रतिस्पर्धा रहना समय की पुकार है. आज गुमला पॉलिटेक्निक का ट्विनटेक इंजीनियरिंग और डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड जो कि अमेरिकन मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोडेस्क इंक का ऑथोराइज्ड ट्रेनिंग पार्टनर है , के साथ एमओयू की इसी कड़ी का एक पहल है.

एमओयू में शामिल स्किल सेट्स के साथ गुमला पॉलिटेक्निक के छात्र विश्वव्यापी रूप से मुकाबला कर सकेंगे. संस्थान कैंपस में ट्विनटेक की ओर से दिए गए कौशल से न केवल छात्रों के अंदर तकनीकी विकास होगा बल्कि अंतिम वर्ष में उनके कैंपस प्लेसमेंट में भी सहायक होगा.

वहीं, ट्विनटेक इंजीनियरिंग और डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा के निदेशक ने कहा कि प्रोफेशनल स्किल प्रशिक्षण कि झारखंड में अभी तक कमी है. गुमला पॉलिटेक्निक की इस पहल से यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा भविष्य तय करने में मदद मिलेगी.

गुमला पॉलिटेक्निक से पहले पाकुड़ पॉलिटेक्निक में साल 2017 से ट्विनटेक की ओर से बच्चों के स्किल को प्रोफेशनली निखारा जा रहा है. जिसका फलाफल यह है कि प्लेसमेंट में बच्चों को ज्यादा कामयाबी मिल रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गुमला पॉलिटेक्निक के बच्चे भी अपनी नियमित डिप्लोमा पढ़ाई के अलावा नई-नई तकनीकों का प्रशिक्षण हासिल करेंगे. इस एमओयू से गुमला पॉलिटेक्निक के छात्र अमेरिकन मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोडेस्क इंक के सर्टिफाइड कोर्सेज ऑटोकैड , स्टेड प्रो, रेविट, सिविल 3D, कटिया, gis, मैटलब का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.

गुमलाः ट्विनटेक इंजीनियरिंग और डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा और गुमला पॉलिटेक्निक ने विद्यार्थियों के अभियांत्रिकी कौशल विकास के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. इसे लेकर दोनों ही संस्थानों के निदेशकों ने गुमला पॉलिटेक्निक के सभागार में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एमओयू के संबंध में जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना में लटका ताला, सैकड़ों मजदूर हुए बेरोजगार

गुमला पॉलिटेक्निक के निर्देशक अभिजीत कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ नई तकनीक का ज्ञान हासिल करना और प्रतिस्पर्धा रहना समय की पुकार है. आज गुमला पॉलिटेक्निक का ट्विनटेक इंजीनियरिंग और डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड जो कि अमेरिकन मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोडेस्क इंक का ऑथोराइज्ड ट्रेनिंग पार्टनर है , के साथ एमओयू की इसी कड़ी का एक पहल है.

एमओयू में शामिल स्किल सेट्स के साथ गुमला पॉलिटेक्निक के छात्र विश्वव्यापी रूप से मुकाबला कर सकेंगे. संस्थान कैंपस में ट्विनटेक की ओर से दिए गए कौशल से न केवल छात्रों के अंदर तकनीकी विकास होगा बल्कि अंतिम वर्ष में उनके कैंपस प्लेसमेंट में भी सहायक होगा.

वहीं, ट्विनटेक इंजीनियरिंग और डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा के निदेशक ने कहा कि प्रोफेशनल स्किल प्रशिक्षण कि झारखंड में अभी तक कमी है. गुमला पॉलिटेक्निक की इस पहल से यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा भविष्य तय करने में मदद मिलेगी.

गुमला पॉलिटेक्निक से पहले पाकुड़ पॉलिटेक्निक में साल 2017 से ट्विनटेक की ओर से बच्चों के स्किल को प्रोफेशनली निखारा जा रहा है. जिसका फलाफल यह है कि प्लेसमेंट में बच्चों को ज्यादा कामयाबी मिल रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गुमला पॉलिटेक्निक के बच्चे भी अपनी नियमित डिप्लोमा पढ़ाई के अलावा नई-नई तकनीकों का प्रशिक्षण हासिल करेंगे. इस एमओयू से गुमला पॉलिटेक्निक के छात्र अमेरिकन मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोडेस्क इंक के सर्टिफाइड कोर्सेज ऑटोकैड , स्टेड प्रो, रेविट, सिविल 3D, कटिया, gis, मैटलब का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.